×

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के मनमानी व तानाशाही वाले रवैया से दो सफाई कर्मी हुए गंभीर रूप से घायल ,साथी कर्मचारियों ने, लगाए गम्भीर आरोप

रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल/

फिरोजाबाद । सत्ता पर अपनी मजबूत पकड़ और स्टॉफ के साथ मनमाना रवैया रखने वाले मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर योगेश कुमार गोयल की तानाशाही व लापरवाही का एक मामला शुक्रवार को उस समय सामने आया जब, दो सफाई कर्मचारी बिजली का करेंट लग जाने के कारण गम्भीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। जिन्हें, सूचना पर पहुंचे साथी सफाई कर्मचारियों ने तत्काल उपचार हेतु स्वयं अस्पताल पहुंचाया।

घायल सफाई कर्मचारियों के परिजनों ने बताया कि, घटना शुक्रवार की दोपहर लगभग 1 बजे की है। जब, प्राचार्य डॉक्टर योगेश कुमार गोयल दो सौ सैया में मौजूद थे और सफाई कर्मचारी भी नजदीक ही सौ सैया अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान उन्होंने कई बार उक्त कार्य करने से मना किया। लेकिन, प्राचार्य के सख्त आदेश के कारण मेडिकल कॉलेज प्रसूता विभाग के सौ सैया अस्पताल के बाहर लगे ट्रांसफार्मर के बॉक्स में सफाई पुताई करने पहुंच गए।

उन्होंने अभी कार्य करना शुरू ही किया था कि 33000 वोल्टेज वाली लाइन में करंट आ गया और दोनों सफाई कर्मचारी बुरी तरह करंट से झुलस कर गिर पड़े। अचानक घटित हुई घटना से हॉस्पिटल परिसर में हड़कंप मच गया और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सहित सभी जिम्मेदार मौके से गायब हो गए। साथी सफाई कर्मचारियों ने उन्हें जिला ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। जहां, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Previous post

भंयकर सर्दी में जिलाधिकारी ने धनियापुर कटरी गाँव में चौपाल लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं

Next post

दोस्तों ने रुपये हड़पने के लिए कानपुर के रहने वाले दोस्त की अपहरण के बाद की थी हत्या शव को बोरे में बंद कर काली नदी में फेंका

Post Comment

You May Have Missed