×

भंयकर सर्दी में जिलाधिकारी ने धनियापुर कटरी गाँव में चौपाल लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। जिलाधिकारी ने विकास कार्यों के समीक्षा करते हुए कहा कि आवास योजना हो या शौचालय योजना, किसान सम्मान निधि योजना हो या फिर आयुष्मान योजना, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक आदि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओ के लाभ से कोई भी पात्र लाभार्थी वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने एक-एक करके ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम वासियों की जो शिकायतें प्राप्त हुई हैं उनका निस्तारण समय से हो जानी चाहिए। कहा कि गांव की समस्या का समाधान गांव में हो और संचालित योजनाओं की भी जानकारी ग्राम वासियों को समय से मिल सके, इसके लिए सरकार ने ग्राम चौपाल का आयोजन किये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने चौपाल के दौरान ग्राम वासियों को भरोसा दिलाया कि हम आपके साथ हैं और जनता की समस्याओं के समाधान में जो लापरवाही बरतेगा उस पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।इस दौरान जिला विकास अधिकारी श्री नरेंद्र देव द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारीगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Previous post

दबंग ने महिला पर किया धारदार हथियार से हमला, महिला हुई गंभीर घायल, पुलिस ने कराया मेडिकल

Next post

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के मनमानी व तानाशाही वाले रवैया से दो सफाई कर्मी हुए गंभीर रूप से घायल ,साथी कर्मचारियों ने, लगाए गम्भीर आरोप

Post Comment

You May Have Missed