सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम ने सुनी सिकायतें 138 शिकायतों में 11 का हुआ निस्तारण।
रिपोर्टर सुधीर कुमार
फर्रुखाबाद/कायमगंज
तहसील दिवस में अपरजिलाधिकारी ने सुनी समस्याएं;138 शिकायतों में 11 का मौके पर हुआ निस्तारण।
तहसील दिवस सम्पूर्ण समाधानदिवस में अपर जिलाधिकारी सुभाषचन्द्र प्रजापति ने आये हुए फरियादियों की शिकायतों को सुना तथा उनके त्वरित निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस बीच उपजिलाधिकारी रवीन्द्र सिंह भी मौजूद रहे। क्षेत्र के अभिषेक कुमार पुत्र रामभजन निवासी छतरई अजमतपुर ने तहसील दिवस में शिकायती पत्र दिया है उन्होंने कहा कि मैने 40,000 हजार रूपये में बाइक व आईफोन मोबाइल 28/12/2024 को गिरवी रखा था जब मैने उस व्यक्ति को ब्याज सहित रूपये लौटाकर बाइक तथा आईफोन मोबाइल मांगा तो वह व्यक्ति देने से इंकार कर रहा है।पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है। इसी प्रकार नगर क्षेत्र के सभी सभासदो हाशिम,प्रमोद शर्मा,सौम्या गुप्ता,अवनीश कुमार,सचिन कुमार ने तहसील दिवस में पहुंच कर शिकायती पत्र दिया है उन्होंने कहा कि लगभग दो माह से डाकघर की आधार कार्ड की मशीन खराब है जिसकी वजह से आम जनमानस को आधार कार्ड बनवाने में या संशोधन करवाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने अपरजिलाधिकारी से तत्काल प्रभाव से मशीन सही करवाने की मांग की है।
अपरजिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति, उपजिलाधिकारी रवीन्द्र सिंह,तहसीलदार विक्रम
सिंह,क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा,उपखंड अधिकारी विनोद कुमार,क्राइम प्रभारी राजेश कुमार,ADO.पंचायत अशफाक हुसैन,आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Post Comment