×

मसवासी में लहसुन व्यापारी के घर से दिनदहाड़े 2.85 लाख की चोरी

पीड़ित ने चौकी पुलिस को दी घटना की तहरीर, अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं-

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ; आमिर हुसैन

यूपी
मसवासी/ रामपुर: दिनदहाड़े लहसुन व्यापारी के घर का ताला तोड़कर चोर अलमारी में रखी दो लाख पिचासी हजार रुपए की नगदी चोरी कर फरार हो गए। मामले की जानकारी जब गृहस्वामी को हुई तब वह दंग रह गया। पीड़ित ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने अभी मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
नगर के मोहल्ला इस्लामनगर वार्ड संख्या-7 निवासी अनीस पुत्र पीरबख्श लहसुन का कारोबार करता है। सोमवार को अनीस ने बेची गई लहसुन की रकम को घर की अलमारी में रख दिया था। मंगलवार की दोपहर अनीस किसी काम से घर से बाहर गया था। अनीस के बेटे की पत्नी और बेटी घर पर ताला डालकर पड़ोस के घर गई थी। लगभग आधे घंटे बाद जब अनीस की बेटी सानिया घर लौटी तब देखा की घर का दरवाजा खुला हुआ था। जैसे ही सानिया घर के अंदर गई तभी एक नकाबपोश घर से भागता हुआ दिखाई दिया। सानिया ने कमरे में जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था। वहीं, अलमारी में रखी दो लाख पिचासी हजार की रकम भी गायब थी। रकम गायब देखकर उसके होश उड़ गए। कुछ देर बाद अनीस घर पहुंचा तो सारा सामान बिखरा देख वह भी दंग रह गया। घर में रखी रकम चोरी होने की सूचना से व्यापारी सदमे में आ गया। पीड़ित व्यापारी ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले की जानकारी पर चौकी इंचार्ज अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिली है। जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।

Post Comment

You May Have Missed