×

फिरोजाबाद पहुंचे निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री संजय निषाद

फिरोजाबाद।

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने गुरुवार को फिरोजाबाद में अफजाल अंसारी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि प्रयागराज निषादराज की पवित्र भूमि है और किसी को भी दूसरे धर्म पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है।

कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में निषाद ने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी आस्था के अनुसार पूजा करने की स्वतंत्रता है। उन्होंने कहा कि ऐसे विवादास्पद बयानों के कारण ही समाजवादी पार्टी का पतन हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस और बसपा पहले ही समाप्त हो चुकी हैं और अब सपा का भी यही हाल होगा।

बोले- विपक्ष के पास नहीं बचा मुद्दा

दिल्ली की स्थिति पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अब वहां से कूड़ा साफ कर दिया गया है और यमुना नदी भी गंगा की तरह स्वच्छ होगी। कुंभमेले को लेकर अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए निषाद ने कहा कि वे केवल कमियां ही देखते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि भीड़ के कारण लोगों से रुककर आने की अपील की गई है, न कि आने से मना किया गया है।

मौजूदा सरकार की प्रशंसा करते हुए निषाद ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वे केवल हंगामा करते रहते हैं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार जनहित में अच्छा काम कर रही है।

Post Comment

You May Have Missed

preload imagepreload image