रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर/

बागपत/ हलालपूर गाँव में फागुन माह महीने की दोज को मंदिर बाबा मोहनराम का मे मेला 35 वर्षों से लगता है जिसमें दूर दराज से लोग यहाँ मन्नत मागने आते है तथा मंनत पूरी होने पर यहाँ लोग प्रसाद चढाते व यहाँ गुरूजी पुरे एक माह तक तपस्या करते हैं गाँव निवासी रामनिवास त्यागी व मुख्य पुजारी राजिन्द्र गुलर के अनुसार यहाँ देश के अलग अलग स्थानो से भगत आकर गुरु जी की गददी पर माथा टेकते है व बाबा मोहनराम की ज्योत में घी डालते हैं तथा प्रसाद चढाते है, जिन महिलाओं को संतान नहीं होती उनको बाबा मोहनराम के आशीर्वाद से संतान की प्राप्ति होती है जिन औरतों को 35 साल से भी संतान नहीं थी मंदिर में आकर मन्नत मांगने पर उनको भी संतान की प्राप्ति हुई ऐसी मान्यता है हलालपुर के बाबा मोहन राम मंदिर की