उत्तराखंड में एक ही भू कानून लागू हो अरविंद यादव
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: समजवादी पार्टी यूथ
राष्ट्रीय महासचिव अरविंद यादव ने कहा उत्तराखण्ड प्रदेश में क्षेत्रवाद के हिसाब से भू क़ानून लाकर पर्वतीय और तराई के बीच दरार डालने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा
एक प्रदेश में क्षेत्र के हिसाब से क़ानून लाना बाबा साहब के संविधान की अवहेलना की जा रही है एव क्षेत्रबाद पैदा करने की साज़िश रची जा रही है।
ये प्रदेश का अमन चैन को भंग करने का भी प्रयास है समाजवादी पार्टी माँग करती है एक प्रदेश में एक ही क़ानून लागू होना चाहिए।अन्यथा समाजवादी पार्टी भू क़ानून का विरोध करेगी।
Post Comment