कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम सूर्य घर योजना छटीकरा चौराहे के सौंदर्यीकरण साफ सफाई के संबंध में जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ ली समीक्षा बैठक
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर कुरैशी

मथुरा ।जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना एवं छटीकरा चौराहे के सौंदर्यीकरण, जल निकासी और साफ सफाई के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना की बैठक में पीओ नेडा एवं वेंडरों को निर्देश दिए कि योजनाओं का प्रचार प्रसार कराया जाए। एक-एक हजार रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य प्राप्त करें, किसी भी ग्राहक का उत्पीड़न न हो, समय से सभी वेंडर ग्राहकों को सर्विस दें।
इसी क्रम में जिलाधिकारी ने छटीकरा चौराहे के सौंदर्यीकरण, जल निकासी और साफ सफाई के संबंध में ग्राम प्रधान छटीकरा, नगर निगम, एनएचएआई, जिला पंचायत राज विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। ग्राम प्रधान, नगर निगम एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि तीनों मिलकर समन्वय के साथ साफ सफाई एवं सिल्ट की सफाई कराना सुनिश्चित करें। एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि छटीकरा चौराहे को सुंदर बनाने की योजना तैयार करें, मथुरा से छटीकरा-जैत से छटीकरा जाने वाले सर्विस रोड को सुंदर बनाने के साथ साथ अच्छा व्यू देने पर जोर दिया जाए, जिससे श्रद्धालुओं को आकषर्क लगे।
एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम प्रधान से समन्वय स्थापित करते हुए दिनांक 27 फरवरी से कार्य शुरू किया जाए।
Post Comment