एडवोकेट संशोधन अधिनियम 2025 के विरोध में मंगलवार को वकीलों ने किया जोरदार प्रदर्शन
फ़िरोज़ाबाद –

फिरोजाबाद/बार एसोसिएशन और टूंडला बार एसोसिएशन समेत अन्य तहसीलों के वकीलों ने हड़ताल की।
एक्ट-1961 में जो संशोधन करने जा रही है, वह उनके हित में नहीं है।प्रदर्शनकारी वकीलों ने बैनामा और ट्रेजरी कार्यालयों का घेराव कर दिया। उन्होंने सभी कार्यालयों में कामकाज रोक दिया। वकीलों का कहना है कि केंद्र सरकारएडवोकेटएक्ट-1961 में जो संशोधन करने जा रही है, वह उनके हित में नहीं है।कानून मंत्रालय द्वारा जारी किए गए विधेयक के मसौदे में कई महत्वपूर्ण बदलाव प्रस्तावित हैं। इसमें अदालतों के कामकाज में बाधा डालने वाले वकीलों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रावधान है। साथ ही वकीलों के लाइसेंस रद्द करने की भी बात कही गई है।
Post Comment