लापता किशोरी मामले में सीसीटीवी में दिखीं संदिग्ध कारें
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के चर्चित लापता किशोरी मामले में कई और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज सामने आए है, जिसमें कई संदिग्ध कारें दिख रही है।
तीन कारों में सवार लोग और पास में टहलता दिव्यांग युवक नजर आ रहा है। इससे पुलिस जांच में तेजी आई है। पुलिस कार के नंबर को ट्रेस करने में लगी है।
नगर के मोहल्ला नुनहाई की किशोरी मोना के लापता होने का मामला लगातार गहराता जा रहा है। पूरे इलाके में इस घटना की चर्चा जोरों पर है। हर सुबह लोग इस मामले की ताजा जानकारी पाने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं। बीते दिनों एटा जनपद के अलीगंज थाने के गांव फतेहपुर के किशोरी मामा विनोद तोमर ने कोतवाली में तहरीर दी थी वहीं सभासद समेत मोहल्लेवासियों की ओर से भी संयुक्त रूप से तहरीर दी गई थी, जिसके आधार कर पुलिस जांच कर रही है। इस मामले कई वीडियो सामने आ चुके है। इस बीच, पुलिस को कुछ और अहम सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिनमें कुछ संदिग्ध गतिविधियां कैद हुई हैं। नए फुटेज में एक ही समय पर गली के मुहाने पर तीन कारें खड़ी नजर आ रही हैं, जिनमें कई लोग सवार थे। इसके अलावा, पास ही एक दिव्यांग युवक टहलता दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि यह युवक किशोरी के परिवार से जुड़ा हो सकता है। स्थानीय लोग इस दृश्य को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा ने बताया कि अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। हालांकि, पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और जल्द ही घटना की कड़ियों को जोड़कर इसका खुलासा करने की कोशिश की जा रही है। मोना के लापता होने से उसके मामा परेशान है और उनके परिवार में भारी चिंता का माहौल है। वह लगातार पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, नगरवासियों में भी आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं कि पुलिस जल्द ही कोई ठोस जानकारी सार्वजनिक करेगी और किशोरी का पता लगाएंगी।
Post Comment