कब्रिस्तान में मिला 18 फीट का अजगर, दहशत में ग्रामीण
क्राइम रिपोर्टर सुधीर सिंह



कायमगंज/फर्रुखाबाद।
कंपिल क्षेत्र के गांव निजामुद्दीनपुर में स्थित कब्रिस्तान के पास एक विशालकाय अजगर की मौजूदगी से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। कब्रिस्तान के गेट के पास मिट्टी के टीले में बनी खोह में कुछ बच्चों ने इस अजगर को देखा।
सूचना मिलते ही आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग अजगर को देखने पहुंच गए। ग्रामीणों के अनुसार करीब 18 फीट लंबे इस अजगर को पिछले दो-तीन दिनों से देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ गई है क्योंकि इस क्षेत्र में स्कूली बच्चे आते-जाते हैं और लोग बकरियां भी चराते हैं।
कब्रिस्तान के आसपास गेहूं की फसल वाले खेत हैं। किसान अब खेतों में जाने से डर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि पास में स्थित बिजली घर में भी अक्सर बड़े सांप देखे जाते हैं। चिंता की एक और वजह 18 अप्रैल को होने वाला उर्स है, जहां बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है।
वन विभाग को मामले की सूचना दे दी गई है। वन दरोगा शिवेंद्र तोमर ने बताया कि जल्द ही अजगर को पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से अजगर को पकड़े जाने तक उस स्थान से दूर रहने और निगरानी करते रहने की अपील की है।
Post Comment