वन विभाग ने की गई बडी़ कार्यवाही एक पेड़ के बदले वसूला गया एक लाख पचास हजार का जुर्माना
रिपोर्ट सुदेश वर्मा



बागपत/ बडौत /बिनौली विकासखंड के बरनावा में वन विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक पेड़ के बदले एक लाख पचास हज़ार रुपये का जुर्माना वसूला है।
गत माह वन क्षेत्र के अंदर से एक तून का पेड़ काट लिया गया था वन क्षेत्राधिकारी सुनेंद्र सिंह के नेतृत्व मे कटे हुए पेड़ की लकड़ी बरामद कर ली गई थी ।छानबीन के बाद दो युवकों अच्छु पुत्र अकबर ,मुस्तकीम पुत्र शौकीन का नाम प्रकाश में आया । वन क्षेत्राधिकारी ने बड़ौत रेंज में केस दर्ज कर कार्यवाही की है। दोनों युवकों ने अपना अपराध स्वीकार कर जुर्माना दे दिया।
वनाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में वन विभाग द्वारा एक पेड़ के लिए अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना लिया गया है ।
वन विभाग वन क्षेत्र के पेड़ों को काटने वालों पर सख़्त कार्यवाही करेगा
पेड़ काटने और पर्यावरण को नुकसान पहुँचाने वालों को किसी भी दशा में बख़्शा नहीं जाएगा ।
Post Comment