×

बाइको की आमने सामने भिड़ंत मे 5 घायल तीन की हालत गंभीर

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
जनपद वदायूं के कादर चौक निवासी अरुण गुप्ता (23) सोनू श्री वास्तव (20) व प्रेम शंकर (19) तीनों एक ही बाइक पर सबार होकर कायमगंज आये थे। बापस जाते समय गांव सिकंदरपुर के पास सामने से आ रहें जनपद शाहजहांपुर के थाना कलान के गांव तढ़ई निवासी शिवम (22) व शिवम की मां राम बेटी (55) की आमने सामने बाइको की जोरदार भिड़ंत हो गई टक्कर लगते ही पांचो दूर जा गिरे और गंभीर घायल हो गए आसपास के लोगों व 108 एम्बुलेंस की सहायता से पांचो को सीएचसी भर्ती कराया गया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद अरुण, सोनू व प्रेम शंकर को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।

Previous post

वन विभाग ने की गई बडी़ कार्यवाही एक पेड़ के बदले वसूला गया एक लाख पचास हजार का जुर्माना

Next post

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी सोनम यादव के साथ अन्य सभी विद्यार्थियों का माध्यमिक शिक्षा विभाग ने किया सम्मानित

Post Comment

You May Have Missed