ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
शकुंतला देवी शिक्षण संस्थान में जन्माष्टमी त्यौहार को लेकर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान राधा कृष्णा स्वरुप देख हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया।
शनिवार को शकुंतला देवी शिक्षण संस्थान में राधा कृष्णा स्वरुप, मटकी सजाओ, बांसुरी सजाओ, बन्धनवार बनाओं, मटकी फोड़ व राधा कृष्ण भजन, रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में राधा कृष्ण के मनमोहक स्वरूप को देख कर सभी मंत्रमुग्ध हो गया। मटकी सजाओ प्रतियोगिता में छात्राओं ने बहुत ही सुन्दर मटकी और बांसुरी सजाईं। प्रबन्धिका मोनिका अग्रवाल ने बच्चों के कार्यक्रम, लगनशीलता व परिश्रम की प्रशंसा की और उन्हें पुरस्कार प्रदान किए। प्रधानाचार्य सुतीक्षण श्रीवास्तव ने विजयी छात्राओं को बधाई दी और कहा कि इसी प्रकार लगन और निष्ठा के साथ छात्राएं विद्यालय व परिवार का नाम रोशन करें। इस दौरान सन्तोष शर्मा, ममता सिंह, शिल्की मिश्रा, लक्ष्मी गंगवार, शायना खान, पूजा सिंह, रश्मि गंगवार, कमला देवी व तान्या गंगवार समेत विघायल के शिक्षक व शिक्षकाएं मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *