ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट यूसुफ खान

कंपिल/फर्रुखाबाद
थाना क्षेत्र के गांव मिस्तनी में गुरुवार शाम दबंगों ने मामूली विवाद के बाद एक दंपती को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। बीच-बचाव कर रही महिला को धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया गया।
मिस्तनी गांव निवासी रामनिवास के दरवाजे पर पड़ोसी युवक गाली-गलौच कर रहा था। रामनिवास ने विरोध किया तो युवक ने अपने करीब दर्जन भर परिजनों के साथ उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। शोर सुनकर पत्नी शकुंतला बचाव के लिए आई, तो उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। इस हमले में रामनिवास, शकुंतला और ओमबीर घायल हो गए।
पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी और घटना का वीडियो साक्ष्य भी सौंपा। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस ने सिर्फ दो घायलों का ही मेडिकल परीक्षण कराया और शेष आरोपियों को बिना कार्रवाई जाने दिया।
पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस चौकी में उनसे भी मारपीट की गई। सिवारा चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में मामूली कहासुनी हुई थी। घायलों का मेडिकल कराया गया है। मारपीट का आरोप निराधार है।
