ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज नगर के मतलूब मार्केट शिवा जी की मूर्ति के पास हर साल लगने बाली एक अजीमुसशान नुमाइस (प्रदर्शनी) का उद्घाटन वरिष्ठ भाजपा नेत्री व समाज सेविका डॉ मिथिलेश अग्रवाल ने फीता काटकर किया। इस दौरान नुमाइस परिवार ने उनका जोरदार स्वागत किया। वहीं वरिष्ठ भाजपा नेत्री डॉ मिथलेश अग्रवाल ने कहा प्रदर्शनी से बच्चों को कई लाभ मिलते हैं जैसे उन्हें नई चीज़े सीखने और देखने का मौका मिलता है जैसे की शिक्षा,मनोरंजन और सामाजिक विकास। उन्होंने कहा नुमाइश में विभिन्न प्रकार के स्टॉल, झूले बच्चों के लिए मनोरंजन का केंद्र बनते हैं। और इससे कई फायदे होते हैं जैसे कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य मे सुधार। मनोरंजन बच्चों को तनाव कम करने अपनी भावनाओं को समझने और नियंत्रित करने में मदद करता है। वहीं मुमाइस मे लगे मारुती कार सर्कस (मौत का कुआँ ) हवाई झूला, नाव झूला, वैगन ट्रेन,महाराजा ट्रेन,मिक्की माउस, सॉफटी स्टॉल, खरीदारी के लिए मीना बाजार देखउन्होंने तारीफ की।
इस दौरान कोतवाली प्रभारी अनुराग मिश्रा, इस्लामुद्दीन, शादाब भाई, अफजल, अमर भाई, अज़हर भाई रवी कुमार, शंकर गुप्ता, प्रेम मिश्रा,प्रशांत कुमार, अजय मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।