ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
खाद्य सुरक्षा जैसी जनसमस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानु की पंचायत कार्यालय मोहल्ला जवाहरगंज में जिला प्रभारी मुन्नालाल सक्सेना के यहां हुई।जिसका संचालन जिला सचिव रामवीर ने किया। पंचायत में सर्वसम्मति से कहा गया कि शहर से लेकर गांवों तक शादी विवाह का सीजन चल रहा है।इसी का लाभ उठाकर कस्बा कायमगंज जनपद फर्रुखाबाद में मिलावटखोरों के पौ बाहर हो चुके हैं। अधिकांश बड़ी कंपनियों वाले कस्बा कायमगंज को कूड़ा मंडी समझते हैं। घटिया से घटिया माल बाजार में परोस रहे हैं।कस्बा कायमगंज में एक्सपायरी माल पेय पदार्थों की बिक्री खुलेआम हो रही है।कैंपा कोला,पेप्सी,कोका कोला,डियू,फैंटा, स्टिंग,जीरा ड्रिंक सहित तमाम पेय नकली और एक्सपायरी बिक रहे हैं वही दूध,दही,मट्ठा,पनीर नकली एक्सपायरी बिक रहे हैं। मसालों में गोल्डी मिर्च कलर युक्त,हल्दी में अरारोट,धनिया में चावल का छिलका पिसा आ रहा है।बेसन, आटा, दाल,चावल मिलावटी बिक रहा है।बासमती चावल में एसेंस लगा चावल बिक रहा है। आटा में चावल की किनकी मिलाकर आटा चक्की वाले बेच रहे हैं।घराती और बाराती बीमार पड़ रहे हैं।देसी घी के अनेकों ब्रांड बिक रहे हैं।जिसमें मरे जानवरों की चर्बी और पामोलिन एसेंस लगाकर देसी घी बेचकर निर्माता अरबपति हो रहे हैं।वहीं ऐसे घी खाकर लोग बीमार पड़ रहे हैं।देहात में देसी घी 800 रुपए किलो में भी नहीं मिल रहा है वहीं मार्केट में नकली देशी घी कम से कम दामों में उपलब्ध हैं।टाटा नमक नकली बिक रहा है चाय भी नकली बिक रही है।ऐसा नहीं है कि खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को जानकारी में ना हो यह सब मिली भगत से हो रहा है।बड़ी कंपनियां खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के पास एकमुस्त रकम पहुंचती हैं बाकी थोक विक्रेता महीनादारी देते हैं।युद्ध की आशंका से दालों के थोक विक्रेताओं द्वारा जमाखोरी अभी से चालू करी जा रही है। उपरोक्त वर्णित समस्याओं को जिला प्रशासन,शासन तत्काल संज्ञान में ले अन्यथा की स्थिति में बड़ा आंदोलन जनपद फर्रुखाबाद में चलाया जाएगा।
पंचायत में प्रदेश सचिव गोपाल तिवारी,जिला प्रभारी मुन्नालाल सक्सेना, जिला संगठन सचिव प्रताप सिंह गंगवार, जिला सचिव रामवीर, जिला उपाध्यक्ष रामलाल गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी विनीत सक्सेना, नगर अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, जिला सचिव बिंदु सिंह गंगवार, शिवराज शाक्य,चरन सिंह, महिपाल आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

By eid eid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *