ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
अखिल भारतीय किसान यूनियन के दर्जनों पदाधिकारी शनिवार को पुलगालिब पहुंचे। जहां जहां उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की तीखी निंदा की और केंद्र सरकार से आतंक के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ने की मांग की। और पाकिस्तान का पुतला फूंका।किसान नेताओं ने इस हमले में जान गंवाने वाले नागरिकों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। इसके किसान नेता तहसील पहुंचे। जहां यूनियन ने तहसील प्रशासन से कई समस्याओं के समाधान की मांग की और उन्होंने आरोप लगाया कि तहसील परिसर में बनाए गए मोटरसाइकिल स्टैंड का संचालक मनमानी कर रहा है और किसानों के वाहनों को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि इस स्टैंड का ठेका तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए। इसके साथ ही किसान नेताओं ने बीज वितरण में हो रही धांधली पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन की ओर से किसानों के लिए फ्री बीज किट भेजी जाती हैं, लेकिन नवाबगंज ब्लॉक के कृषि विभाग के जिम्मेदार अधिकारी केवल अपने चहेतों को ही लाभ पहुंचा रहे हैं। आम किसानों को बीज नहीं मिल पा रहे हैं, जिससे नाराजगी बढ़ रही है। किसानों ने सिंचाई व्यवस्था को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि नहरों और माइनरों में पानी रोका जा रहा है, जिससे खेतों की फसलें सूख रही हैं। बिजली की आपूर्ति भी नियमित नहीं हो पा रही है। सुबह 7 से 10 बजे तक लगातार आंख मिचौली होती रहती है, जिससे किसानों और आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान किसान नेताओं ने अपर आयुक्त को एक विज्ञापन भी सौंपा।
इस दौरान प्रेमचंद सक्सेना, बृजेश कुमार, राजेश कुमार, बाबूराम पाल, मोतीलाल, रमेश चंद्र पाल, शेर सिंह, महिलाल, राजवीर, रामनरेश, शिवराज सिंह, भुवनेश्वर, हुकुम सिंह और नौरंगीलाल किसान नेता मौजूद रहे।