ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
सी0पी0 वी0 एन0 इंटर कॉलेज के विशाल प्रांगण में विद्यालय की निदेशिका डॉ. मिथलेश अग्रवाल, प्रधानाचार्य योगेश चंद्र तिवारी द्वारा बोर्ड परीक्षा में जिले में प्रथम, द्वितीय, पंचम स्थान प्राप्त करने वाले हाईस्कूल के मेधावी छात्रों को चांदी का सिक्का व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। भव्या पटेल व चाहत सक्सेना ने जिले में प्रथम व द्वितीय, दीपांशु शाक्य ने पंचम स्थान तथा 58 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय परिवार व जिले का नाम रौशन किया। इंटमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 115 विद्यार्थियों ने ससम्मान स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल में 102 विद्यार्थियों ने ससम्मान स्थान प्राप्त किया। निदेशिका महोदय ने सभी विद्यार्थियों को पुष्पहार पहनाकर तथा मिष्ठान्न वितरण करके उनका उत्साहवर्धन करके उन्हें इसी प्रकार आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया l प्रधानाचार्य जी ने निदेशिका महोदया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैडम बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समय – समय पर प्रोत्साहित करती रहती हैं। इसी का परिणाम है कि विद्यालय के विद्यार्थियों ने जिले में स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य ने सभी शिक्षकों तथा विद्यार्थियों के अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य डॉ. मनोज तिवारी, मनोज श्रीवास्तव, डॉ. विजय गुप्ता, डॉ. अशोक तिवारी आदि उपस्थित रहे।

By eid eid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *