ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: देहरादून में 26 वी उत्तराखंड ओपन रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में बाजपुर के खिलाड़ियों ने 5 रजत व 4 कांस्य पदक जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।देहरादून के परेड ग्राउंड स्केटिंग रिंक्स में इनलाइन स्केटर हॉकी एशोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा आयोजित 26वी ओपन रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में
बाजपुर राजहंस स्पोर्ट्स एकेडमी के अभिमन्यु राजहंस ने अंडर-10 प्रोफेशनल स्केट आयु वर्ग की 500 मीटर रिंक रेस में रजत पदक जीता वही अंडर-10 4 खिलाड़ियों ने 100 मीटर रिले में आशीष, हरमन, कुशल व अचिंत्य ने रजत पदक जीते व 4 खिलाड़ियों ने 400 मीटर स्केट रिले रेस में अभिमन्यु राजहंस,अनन्या चन्द्रा,हर्दित सिंह,वनआरती खुल्लर कांस्य पदक जीते।3 व 4 मई को देहरादून में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश के करीब 600 खिलाड़ियों ने अलग अलग आयु वर्ग में प्रतिभाग किया। जिसमें बाजपुर के इन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक प्राप्त किये। विजेताओं को संस्था के उत्तराखंड सचिव पंकज भारद्वाज, रोल बॉल एशोसिएशन की उत्तराखंड सचिव चित्रांजली नेगी,उत्तराखंड कोच शिवम भारद्वाज ने मेडल देकर सम्मानित किया।खिलाड़ियों इस उपलब्धि पर कोच मनोज राजहंस व क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त किया।