ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: कैलाश रिवर माइनिंग कंपनी की गाड़ी को भोना कॉलोनी में तेज रफ्तार से चला रहे थे। जिसमें वाहन की चपेट में बालक आने से बच गया आक्रोशित भौंना कॉलोनी में रहने वाले ने केशोंवाला मोड़ पर माइनिंग कंपनी की गाड़ी का पीछा कर केशोवाला मोड़ पर रोककर जमकर हंगामा किया। लोगों ने कहा तुम आबादी क्षेत्र में तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे हो जिसकी चपेट में आने से एक बच्चा बच गया और बिना नंबर की गाड़ी चला रहे हो आप लोग कौन हो तो उन लोगों ने बताया कैलाश रिवर माइनिंग कंपनी के वर्कर है।
भोना कॉलोनी के लोगों बताया यहां पर लोगों का आना जाना लगा रहता है। लोगों ने कहा आगे से गाड़ी तेज रफ्तार भौंना कॉलोनी में मत चलाना इस बात का ध्यान रखना।आज तुम्हारी गाड़ी की चपेट में आने से बच्चा बाल बाल बच गया बड़ी दुर्घटना घट सकती थी।लोगों ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया।