ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

फर्रूखाबाद/ मौहल्ला ग्वालटोली आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शाकिर अली ने बताया आज से नया इस्लामिक वर्ष मोहर्रम माह का पहला जुमा है। हमने और हमारे राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष जैफ खा मंसूरी ने भगवान जगन्नाथ की शोभा यात्रा में पुष्प वर्षा कर गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल कायम की है। जुमें की नमाज में पूरे विश्व के लिए शान्ति और अमन चैन की दुआ मांगी गई है।
शहर काजी ज़ुबैर अहमद साहब के ऐलान के बाद अब योमे आशूरा दस मुहर्रम 6 जुलाई को मनाया जाएगा। यह जानकारी आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शाकिर अली मंसूरी ने दी।समाज सेवी, उमर सी आई डी,अली अहमद कुरैशी, सलीम अददू भाई, सरताज भाई, इमरान भाई,और मस्जिद के कारी इलबे अली शामिल थे।