ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुधीर सिंह



कंपिल/कायमगंज/फर्रूखाबाद।
नगर क्षेत्र कंपिल के ग्राम ओझन नगला निवासी 8 साल की बच्ची अपनी बुआ के घर भोगांव मैनपुरी गई हुई थी। गांव के बाहर उसका शव मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। कल से गायब बच्ची का जिला मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र में शव मिलने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक बच्ची के परिजनों ने थाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। पुलिस की कार्यशैली को लेकर बच्ची के शव को चौराहा पर रखकर ग्रामीणों ने घंटों जाम लगाया। कोतवाली मोहम्मदाबाद प्रभारी विनोद शुक्ला पर लापरवाही का आरोप लगाया कि सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद भी पुलिस ने बच्ची की तलाश नहीं की। पुलिस बच्ची की करती तलाश तो नहीं होती बच्ची के साथ अनहोनी।
परिजनों ने ग्रामीणों के साथ ट्रांसपोर्ट चौराहा पर शव रखकर 24 घंटे के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। एसडीएम व सीओ कायमगंज ने मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझाने का काफ़ी प्रयास किया। परिजनो ने 24 घंटे के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। परिजनों को काफी समझाने व आश्वासन देने के बाद ग्रामीण देर रात बच्ची का शव लेकर अपने गांव चले गए।तब देर रात यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से ठीक हो सकी।