ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुनील कुमार

बाराबंकी-
बाराबंकी के गन्ना संस्थान में सोमवार को यादव समाज ने एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन इटावा के दांदरपुर गांव में कथावाचकों के साथ हुई घटना के विरोध में था।घटना में मुकुट मणि यादव, संत कुमार यादव और उनके सहयोगियों के साथ कथित तौर पर अमानवीय व्यवहार किया गया। आरोप है कि उनका सिर मुंडवाया गया और उन्हें पैरों से नाक रगड़वाई गई।के के यादव ने कहा कि यादव कथावाचक के साथ किया गया यह कृत्य अक्षम्य अपराध है। उन्होंने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही यादव समाज ने ब्राह्मणों द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे को वापस लेने की मांग भी की।राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि और नए तहसीलदार आशुतोष उपाध्याय को सौंपा गया। इस अवसर पर लालजी यादव, सुनील यादव, संदीप यादव, ममता यादव, रामू यादव, रेखा देवी, अजीत कुमार, शीला, रामनारायण यादव निहाल अहमद सिद्दीकी समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।