रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/बिनौली/ जिला कृषि अधिकारी बाल गोविंद यादव ने बुधवार को दाहा व दोघट सहकारी समितियों का औचक निरीक्षण किया। समिति पर उर्वरकों की उपलब्धता व वितरण की जानकारी ली। जिला कृषि अधिकारी बाल गोविंद यादव ने प्रबंध निदेशक संजय कुमार से स्टॉक व वितरण रजिस्टर तलब कर जांच की।यूरिया का स्टॉक शून्य मिलने पर जांच में फेक पीओएस मिली।दाहा व दोघट समितियों का भी निरीक्षण किया।आंकिक बालेंद्र सिंह, पर्यवेक्षक लोकेश कुमार विक्रेता आशीष धाम विपिन कुमार पिंटू रमेश चंद चौहान आदि मौजूद रहे