ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
अलग अलग मार्ग दुर्घटना मे क्षेत्र के गांव सलेमपुर टिलिया निवासी गुड्डी देवी (40) पत्नी छविनाथ रुटौंल निवासी वावी (25) प्रेमनगर निवासी जितेन्द्र कुमार का 12 वर्षोंय पुत्र रूद्र गौतम कटरा रहमत खा निवासी सिराज (55) व सुमित (19) मदारपुर निवासी प्रषोत्तम (25) कम्पिल क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर छिदमा निवासी कुलदीप (30) दड़ियापुर निवासी सुमित (22) गौरखेड़ा निवासी मिथलेश (40) पत्नी राकेश व राकेश (50) क्षेत्र के गांव ललई निवासी हाशिम (20) घायल हो गए। आसपास के लोगो व 108 एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को सीएचसी भर्ती कराया गया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद कुलदीप व सुमित की गंभीर हालत को देखते हुई डॉक्टर ने उन्हें लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।