ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

फर्रुखाबाद।
चौकी कादरी गेट से तब्दील हुए थाने के दिन बहुरने की तैयारी हो गई है जल्द ही थाना कादरी गेट के नये भवन का निर्माण किया जाएगा जिसकी तैयारी शुरू हो गयी है। थाना भवन के निर्माण के लिए लगभग 6 करोड़ 60 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है। पिछले 4 अप्रेल 2023 को कादरी गेट चौकी थाने में तब्दील हुई थी।जिसके बाद उसे रंग रोगन कर संचालित किया जा रहा था। लिहाजा पुलिस कर्मियों के लिए बना भवन जर्जर हालत में है लिहाजा पीडब्ल्यूडी से निशप्रयोजय घोषित किया जा चुका है। लिहाजा कादरी गेट के निशप्रयोजय भवन को ध्वस्त करने को अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने एसपी को 15 मई 2025 को ही पत्र भेजा था। आवासीय भवन भवन में रह रहे पुलिस कर्मियों को भवन खाली करने को लेकर नोटिस देने की तैयारी चल रही है। प्रभारी निरीक्षक आमोद सिंह ने बताया कि भवन निर्माण का बजट मिला है आवासीय भवन खाली कराने को नोटिस देने की तैयारी है।