ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन


यूपी
दोषीपुरा मसवासी/रामपुर क्षेत्र के गांव घोसीपुरा के पास कोसी नदी पर बने हाईवे पुल पर शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवती ने अपनी स्कूटी पुल पर खड़ी कर नदी की तेज धार में छलांग लगा दी। राहगीरों द्वारा सूचना दिए जाने पर आसपास के लोग और युवती के परिजन मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक युवती का कोई सुराग नहीं लग पाया था।
घटना शनिवार दोपहर ढाई बजे की बताई गई है। बताया जा रहा है कि युवती अंजू (25) सुल्तानपुर पट्टी के मोहल्ला टांडा बंजारा निवासी बलवीर की बेटी है। युवती ने किसी पारिवारिक विवाद या मानसिक तनाव के चलते यह कदम उठाया है। हालांकि घटना के पीछे का असली कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवती कुछ समय तक पुल पर खड़ी रही और फिर अचानक स्कूटी छोड़कर कोसी नदी में कूद गई। उसकी स्कूटी पुल पर खड़ी मिली है, जिससे बैंग में रखे पहचान से पुष्टि की जा सकी। परिजन मौके पर पहुंचकर नदी किनारे तलाश में जुटे हुए हैं। लेकिन समाचार लिखे जाने तक युवती का कोई पता नहीं चल सका था। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि यदि समय पर तलाश नहीं की गई, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है। परिजन युवती को ढूंढने में जुटे हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक तलाश जारी थी। मासवासी चौकी प्रभारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि युवती को खोजने के लिए प्राइवेट गोताखोर लगाए गए हैं। जल्द ही युवती को खोज लिया जाएगा।
पुल पर युवती की स्कूटी खड़ी मिली, जिस पर उसका बैग रखा था। बैग से कुछ दस्तावेज और एक आधार कार्ड मिला, जिससे युवती की पहचान संभव हो पाई। आधार कार्ड में दर्ज विवरण के अनुसार युवती सुल्तानपुर पट्टी के मोहल्ला टांडा बंजारा पट्टी की रहने वाली बताई जा रही है।
युवती को कोसी नदी में छलांग लगाते बाइक सवार युवकों ने अपनी आंखों से देखा था। प्रत्यक्षदर्शी उत्तराखंड के काशीपुर निवासी अमन ने बताया कि दोपहर ढाई बजे के समय वह अपने दोस्तों के साथ काशीपुर से बाजपुर जा रहा था। इस दौरान देखा कि एक युवती पुल पर खड़ी है। कुछ ही पल में उसने अचानक नदी में छलांग लगा दी। हम लोग बाइक वहीं छोड़कर तेजी से नदी की ओर भागे, लेकिन तब तक वह तेज धार में बह चुकी थी । अंजू दो भाइयों की इकलौती बहन थी। उसका बड़ा भाई करीब तीन साल पहले आईटीबीपी फोर्स में नौकरी पर लग गया था, जबकि छोटा भाई काशीपुर में कोचिंग कर रहा है।
अंजू जगरनाथपुर में मदरसे में पढ़ाती थी मंजू ने स्कूल से लौटते समय घातक कदम उठाया था
मंजू के पिता बलबीर ने बताया कि उनकी बेटी जगन्नाथपुर स्थित एक मदरसे में बच्चों को पढ़ाने जाती थी। शनिवार को भी वह रोज की तरह सुबह स्कूटी में तेल भरवाने के लिए सौ रुपये लेकर घर से निकली थी, लेकिन उसके बाद वापस घर नहीं लौटी। युवती के इस घातक कदम से परिवार गहरे सदमे में है।
दोपहर लगभग ढाई बजे एक युवती चौकी क्षेत्र की ग्राम पंचायत पट्टीकलां स्थित कोसी नदी में युवती कूद जाती है। मामले की सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। यही नहीं शाम सवा पांच बजे उत्तराखंड बॉर्डर की सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस मौके पर पहुंच जाती है, लेकिन स्वार पुलिस परिजनों की सूचना को लेकर इंतजार में बैठी रही। मामला जब उच्चाधिकारियों के संज्ञान में पहुंचा तब कही जाकर पुलिस मौके पर पहुंची और प्राइवेट गोताखोरों की मदद से युवती को खोजने में जुट गई।