ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट रूपक कुमार त्यागी

मुरादाबाद/ जनपद के सिविल लाईन थाना क्षेत्र स्थित पटेल नगर में गत 8 जुलाई को 22 वर्षीय युवती उर्मिला का शव पुलिस ने बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज़ा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर खाने से मौत की पुष्टि हुई थी।
मृतिका उर्मिला की बहन जनपद रामपुर निवासी आरती ठाकुर ने इंस्पेक्टर सिविल लाईन्स को शिकायत करते हुए बताया कि ग्राम सोनकपुर पट्टी निवासी चन्द्रपाल का 23 वर्षीय पुत्र रिंकू उसकी बहन के साथ शादी का झांसा देकर अवैध संबंध बनाता रहा।जब शादी की बात की गई तब रिंकू की मां रामवती पिता चन्द्रपाल , ओमवती , मीरा व जगत सिंह ने शादी करने के एवज में 25 लाख रुपयों की मांग की। बहन उर्मिला ने जब इस बात का विरोध किया सभी ने मिलकर उसकी बहन को जहर देकर उसकी हत्या कर दी।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका उर्मिला और आरोपी रिंकू सिविल लाईन्स थाना क्षेत्र स्थित एक किराए के मकान में साथ रह रहे थे।पुलिस इस घटना की बारीकी से जांच में जुटी हुई हैं।
सिविल लाईन्स थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना द्वारा मृतका की बहन की तहरीर के आधार पर सभी सात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतिका की बहन की तहरीर के आधार पर जहर देकर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आयेंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई कराई जाएगी।