ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज । समाजवादी पार्टी ने जिले के शिवाजी नगर रंगियनपुर्वा में कठेरिया समाज के बीच में पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) जनचौपाल का आयोजन किया। पीडीए की जन चौपाल कठेरिया समाज में लगने से कठेरिया समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई। इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के कन्नौज जनपद प्रभारी अनिल प्रताप सिंह यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, इस जनचौपाल में सपा नेताओं ने पीडीए की एकजुटता और समाजवादी पार्टी की ताकत को रेखांकित करते हुए 2027 के विधानसभा चुनाव में सपा की सरकार बनाने का संकल्प दोहराया। मुख्य अतिथि अनिल प्रताप सिंह यादव
ने अपने संबोधन में कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीडीए फॉर्मूले के जरिए समाज के उपेक्षित वर्गों को एक मंच पर लाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पीडीए में न केवल पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग शामिल हैं, बल्कि अगड़ी जातियों के उन लोगों को भी स्थान दिया गया है जो समाज में हाशिए पर हैं। अनिल प्रताप सिंह यादव ने जोर देकर कहा कि पीडीए की एकता और ताकत से 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी भारी संख्या में सीटें जीतेगी और अखिलेश यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कठेरिया समाज से अपील की वे एकजुट होकर पीडीए को और मजबूत करें ताकि सामाजिक न्याय और समानता का लक्ष्य हासिल किया जा सके। इस जन चौपाल में राजेश यादव पूर्व सदस्य जिला पंचायत,रामवीर कठेरिया राष्ट्रीय सचिव अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ, हुकुम सिंह यादव, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष अंशु पाल, बाबा साहब वाहिनी के जिलाध्यक्ष नीरज दोहरे, राहुल कठेरिया, राधा कठेरिया, गुड्डू कठेरिया,
राम सच्चे कठेरिया, पारुल कठेरिया, विजय भान कठेरिया, गोकर्ण, सुजीत, महेश, रंजन, शुभम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

बार एसोसिएशन चुनाव: अध्यक्ष पद पर टाई, सचिव बने पंकज शुक्लारिपोर्ट आदिल अमानकायमगंज/फर्रुखाबादमुंसिफ कोर्ट परिसर में गुरुवार को कायमगंज बार एसोसिएशन का चुनाव उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। मतदान के बाद घोषित परिणाम में सचिव पद पर पंकज शुक्ला विजयी रहे, जबकि अध्यक्ष पद पर अतेंद्र पाल सिंह और विनोद गंगवार को बराबर मत मिलने से परिणाम अधर में लटक गया।कायमगंज बार एसोसिएशन का चुनाव गुरुवार को मुंसिफ कोर्ट परिसर में संपन्न हुआ। सुबह 10 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें कुल 68 वकीलों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर तीन बजे मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना शुरू की गई।घोषित परिणामों के अनुसार सचिव पद पर पंकज शुक्ला ने 33 मत पाकर जीत दर्ज की। उपाध्यक्ष पद पर मनीष प्रताप सिंह ने 25 वोट हासिल किए। उप सचिव पद पर राजकुमार 34 वोट के साथ विजयी रहे। कोषाध्यक्ष पद पर आर्येंद्र सिंह ने 36 मत पाकर सफलता हासिल की। वहीं ऑडिटर पद पर प्रणवीर मिश्रा 34 वोट से विजेता बने। सबसे रोचक मुकाबला अध्यक्ष पद पर देखने को मिला। यहां त्रिकोणीय संघर्ष में अतेंद्र पाल सिंह और विनोद गंगवार को समान 24-24 वोट मिले, जबकि शफीक खां को 20 वोट मिले। बराबरी की स्थिति के चलते अध्यक्ष पद का फैसला नहीं हो सका। एल्डर्स कमेटी ने घोषणा की कि शुक्रवार को इस पर निर्णय लिया जाएगा।मतदान और मतगणना के दौरान भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे और पूरे दिन कोर्ट परिसर चुनावी माहौल में सराबोर रहा।