ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र की चौकी सरायप्रयाग के गांव तेराजाकेट में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। स्थानीय भट्टे से ईंट लाने आए मजदूर और उनकी बहन कच्ची दीवार गिरने से मलबे में दब गए। घटना में बिहार के नवादा जिले के चौगवाहा गांव निवासी 10 वर्षीय सुनीता और उसका 20 वर्षीय भाई नितीश की मौत हो गई। वहीं, गया जनपद के मुखासी गांव निवासी 19 वर्षीय सपना मांझी गंभीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार, अजय दुबे ने भट्टे से ईंट खरीदकर ट्रैक्टर पर लाने के लिए मजदूरों को साथ लिया था। दोपहर लगभग 2 बजे मजदूर घर के पास खड़ी मोटी कच्ची दीवार के पास ईंट उतार रहे थे। तभी अचानक दीवार गिर गई और तीनों मलबे में दब गए। ग्रामीणों ने तुरंत मलबा हटाकर उन्हें बाहर निकाला। घायल सपना को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे से पूरे गांव में अफरातफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है। उपजिलाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाएगा और घायल का इलाज कराया जाएगा।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *