ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। थाना तिर्वा पुलिस ने संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग अभियान के दौरान एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। कोतवाली तिर्वा प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार शुक्ला के निर्देशन में उ0नि0 ज्ञानेन्द्र सिंह, हे0का0 ओमपाल सिंह, हे0का0 अमित कुमार व का0 राहुल कुमार द्वारा तिर्वा–गुरसहायगंज रोड पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक काले रंग की हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (नंबर UP 74 T 8825) आती दिखाई दी। वाहन को रोका गया और ई-चालान एप पर चेसिस व इंजन नंबर चेक किए गए तो नंबर फर्जी पाए गए।
जांच में सामने आया कि मोटरसाइकिल का असली पंजीकरण नंबर UP84 AM 0013 है, जिसका स्वामी सुमित पुत्र जयवीर सिंह निवासी ग्राम दुवार कुसमरा, जनपद मैनपुरी है। पूछताछ में चालक ने अपना नाम दिलीप कुमार पुत्र रामजीत लाल (उम्र 32 वर्ष), निवासी ग्राम अरसारा, थाना किशनी, जनपद मैनपुरी बताया।
पुलिस ने आरोपी दिलीप कुमार को गिरफ्तार कर थाना तिर्वा पर मुकदमा अपराध संख्या 327/2025 धारा 318(4)/319(2)/338/336(3)/340(2) बीएनएस के तहत दर्ज कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *