आज़मगढ़-

आजमगढ़ में उत्तर प्रदेश जल निगम संघर्ष समिति, लखनऊ के आह्वान पर कर्मचारियों व पेंशनर्स ने अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड, उ०प्र० जल निगम (नगरीय), आजमगढ़ के प्रांगण में एक दिवसीय धरना एवं प्रदर्शन किया।
धरना-प्रदर्शन की मुख्य मांगें निम्नलिखित थीं:
छह माह का लंबित वेतन व पेंशन शीघ्र भुगतान किया जाए।
अनुकम्पा नियुक्तियों की प्रक्रिया को पारदर्शी व शीघ्र पूरा किया जाए।
कर्मचारियों को सप्तम वेतन आयोग के अनुरूप वेतनमान प्रदान किया जाए।
लंबित महंगाई भत्ता (DA) का भुगतान शीघ्र किया जाए।
जल निगम के विभाजन को विभिषिका बताते हुए इसे काला दिवस के रूप में मनाया गया एवं इस संदर्भ में श्वेत पत्र (White Paper) जारी करने की मांग की गई।
बैठक की अध्यक्षता श्री प्रभुनाथ सिंह (सेवानिवृत्त खण्डीय लेखाकार) ने की तथा संचालन श्री श्याम कन्हाई श्रीवास्तव (मीडिया प्रभारी) द्वारा किया गया। आपको बता दे कि इस कार्यक्रम में
श्री भूपेन्द्र कुमार, श्री अनिल सोनी, श्री गुलाम जिलानी, श्री पीयूष सिंह, श्री बादल चौहान, श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री लालबहादुर, श्री रामऋषि, श्री शैलेन्द्र यादव, श्री दुर्गेश यादव, श्री सुशील कुमार, श्री बतीस, श्री आर०डी० सिंह, श्री अशोक सिंह, श्री शमशाद अहमद, श्री महेन्द्र राम गोंड़, श्री प्रेमनाथ सिंह, श्री दीनानाथ पाण्डेय, श्री सुरेन्द्र कुमार, श्री अशोक कुमार सिंह, श्री जनार्दन सिंह, श्री बहादुर, श्री भूलन यादव, श्री राजकुमार, श्री रविकान्त, श्री महेन्द्र सिंह, श्री प्रेमशंकर, श्री महेन्द्र यादव, श्री शैलेन्द्र, श्री रामअधार, श्री चन्द्रशेखर, श्री प्रेमनाथ, श्री रामअवध, श्री अब्दुल मुईद, श्री कैलाश लाल आदि लोग मौजूद रहे
संघर्ष समिति ने चेतावनी दी कि यदि सरकार व संबंधित विभागों द्वारा शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को और भी उग्र रूप दिया जाएगा।