रिपोर्ट
राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। ठठिया थाना समाधान दिवस पर शनिवार को चंदौली गाँव निवासी रामसिंह पुत्र सोनेलाल ने नायब तहसीलदार सतीश कनौजिया को लिखित प्रार्थना पत्र देकर गंभीर आरोप लगाए। शिकायतकर्ता ने बताया कि पड़ोसी किसान आशु पुत्र रामधार ने लेखपाल से मिलकर गाटा संख्या 511 की दस विसा भूमि पर जबरन कब्जा कर लिया। आरोप है कि कब्जा कराने से पहले न तो कोई नोटिस दी गई और न ही पैमाइश की सूचना। रामसिंह ने बताया कि 10 सितम्बर को शाम करीब 4 बजे ट्रैक्टर चलाकर भूमि पर कब्जा कर लिया गया। विरोध करने पर दबंगों ने गाली-गलौज कर मारपीट भी की। पीड़ित की पत्नी ने आरोप लगाया कि कब्जा कराने के दौरान क्षेत्रीय लेखपाल सद्दाम ने उन्हें कोई नोटिस नहीं दी और बिना सूचना भूमि पर कब्जा कर दिया।
नायब तहसीलदार ने बताया कि उक्त भूमि पर आशु ने उपजिलाधिकारी की अदालत में चाटबंदी का मुकदमा दायर किया था। अदालत के आदेश पर टीम बनाकर कब्जा दिलाया गया। यदि रामसिंह को नोटिस नहीं दी गई है तो वह अदालत में मुकदमा दाखिल कर चाटबंदी की कार्रवाई कर सकते हैं। दोनों पक्षों की संयुक्त पैमाइश कराई जाएगी। थाना समाधान दिवस के दौरान मौके पर पहुंची महिला विपक्षी पक्ष के साथ नोकझोंक कर रोने लगी और कब्जा दिलाने का विरोध किया। ठठिया थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा ने कहा कि महिला द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है, मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। प्रशासन ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *