रिपोर्ट
राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। थाना छिबरामऊ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से आतिशबाजी बनाने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बारूद, गंधक, सोड़ा, पिसा कोयला, सुतली बम सहित अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ सुरेश कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक विष्णुकान्त तिवारी के नेतृत्व में की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम बहवलपुर निवासी संतोष सक्सेना (32 वर्ष) को सौरिख रोड से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से मिक्स बारूद 73.2 किग्रा, गंधक 37.5 किग्रा, सोड़ा 93.8 किग्रा, पिसा कोयला 23.9 किग्रा, धागा व तैयार बत्ती 4 किग्रा, सिल्वर रंग का बारूद 250 ग्राम, 16 बोरी में करीब 2000 खाली अनार खोखे, 300 अर्द्धनिर्मित सुतली बम तथा लोहे की तराजू व बाट बरामद किए गए। बरामदगी के आधार पर थाना छिबरामऊ पर विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी है। उसके खिलाफ पूर्व में भी मामला दर्ज है। उपनिरीक्षक रावेंद्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक मनुज चौधरी, प्रांशु अवस्थी, कांस्टेबल विपिन कुमार, कांस्टेबल अर्जुन सिंह, कांस्टेबल मनीचन्द्र तथा कांस्टेबल मनोज कुमार की पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने में सराहनीय भूमिका रही।