रिपोर्ट
राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। विकास खंड उमर्दा की ग्राम पंचायत ठठिया में नालियों और आसपास जगहों में जमा बदबूदार पानी से डेंगू ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। गाँव की गलियों में जगह-जगह गंदगी और भरे हुए पानी के कारण ग्रामीण विभिन्न बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम अभी तक ठठिया कस्बे में न तो दवा का छिड़काव करवा सकी है और न ही किसी तरह की जागरूकता या सफाई अभियान चलाया गया है।
ठठिया कस्बे के कुंजराठी मोहल्ले में भी डेंगू के मरीज मिलने लगे हैं। छोटू पुत्र पप्पू, जीनत पत्नी अच्छे बाबू, नाजीस पुत्री शेर मोहम्मद, आफताब पुत्र चांद मोहम्मद, वेवीआलमा पुत्री सानू सहित कई अन्य लोग डेंगू से पीड़ित हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग और ग्राम पंचायत के जिम्मेदार लोग अभी तक किसी भी प्रकार का बचाव अभियान नहीं चला रहे हैं। न दवा दी गई है, न सफाई कराई गई है।
ग्रामीणों ने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बीमारी तेजी से फैल रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग मौन है। गाँव के लोग प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की माँग कर रहे हैं। मौसम बदलते ही सरकारी और निजी अस्पतालों में बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ गई है। डॉक्टरों का कहना है कि डेंगू के मामलों में प्लेटलेट्स गिरने से मरीजों की हालत गंभीर हो रही है। एक दिन पहले ही एक युवती की रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई थी।
ग्रामीणों ने प्रशासन से सफाई अभियान चलाने, दवा का छिड़काव करने और डेंगू से बचाव के उपायों की जानकारी देने की अपील की है ताकि बीमारी को फैलने से रोका जा सके।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *