रिपोर्ट
राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

ठठिया(कन्नौज)। इत्र और इतिहास की नगरी कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में जलसे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में मोहम्मद साहब के चाहने वाले, स्थानीय नागरिक और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जलसे का मुख्य उद्देश्य प्रतिभा का सम्मान और समाज में भाईचारे व अमन की दुआ करना था।कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे दौलतपुर के ही प्रतिभाशाली युवक नजरुल हसन, जिन्होंने अपने संघर्ष और मेहनत के बल पर मुंबई पहुँचकर कई टीवी सीरियल और वेब सीरीज में अपनी पहचान बनाई है। गरीब परिवार से निकलकर सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँचना उनकी प्रेरक यात्रा का उदाहरण है। नजरुल हसन ने अपने संबोधन में कहा, मेरी इस बड़ी कामयाबी के पीछे मेरे माता-पिता का आशीर्वाद और उनके सिर पर रखा हाथ है। उनके बिना मैं यहाँ तक नहीं पहुँच पाता।जलसे में सपा नेता भोले कुरेशी और वरिष्ठ सपा नेता यश दोहरे, रिजवान , विकास फोटो ग्राफर सहित स्थानीय गणमान्य लोग शामिल हुए। सपा नेता यश दोहरे ने कहा, नजरुल हसन की कामयाबी पर हम सभी को गर्व है। उनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और हमारी पार्टी की तरफ से हर संभव मदद की जाएगी। कार्यक्रम में यह भी कहा गया कि प्रतिभा और मेधा किसी क्षेत्र, जाति या धर्म से बंधी नहीं होती। समाज के हर वर्ग से प्रतिभाएँ उभर सकती हैं और उन्हें प्रोत्साहन देना हम सबकी जिम्मेदारी है। जलसे के समापन पर मौलाना ने देश में अमन, चैन और आपसी भाईचारे की दुआ की। गाँव दौलतपुर के निवासियों ने नजरुल हसन की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए उसके भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम ने यह साबित कर दिया कि संघर्ष और आत्मविश्वास से कोई भी व्यक्ति बड़े मुकाम हासिल कर सकता है।