रिपोर्ट
राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जनपद कन्नौज के अंतर्गत विभिन्न आयल कंपनियों से प्राप्त पेट्रोल पंप अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) के निर्गत एवं लम्बित आवेदनों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि सभी लम्बित प्रकरणों का निस्तारण निर्धारित समयसीमा के भीतर सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि अनावश्यक आपत्तियों के चलते आवेदन लंबित न रहें। पेट्रोल पंपों की स्थापना ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में ऊर्जा आपूर्ति तथा रोजगार सृजन से सीधे जुड़ी है, इसलिए इसमें पारदर्शिता और कार्य की गति दोनों आवश्यक हैं। जिलाधिकारी ने विशेष रूप से कहा कि जनपद में विभिन्न विभागों द्वारा लम्बित 26 पेट्रोल पंप आवेदन प्रकरणों का निस्तारण शीघ्र किया जाए। सभी विभाग अपने-अपने लंबित मामलों की स्थिति अद्यतन कर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं। वास्तविक आपत्तियों को दूर कर अनुमन्य प्रकरणों में अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत किए जाएं। सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने “नो हेलमेट–नो पेट्रोल–नो एंट्री” अभियान को निरंतर चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक किया जाए कि हेलमेट सिर्फ जुर्माने से बचने का साधन नहीं, बल्कि यह जीवन रक्षा का कवच है। पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट पेट्रोल न दिए जाने की कड़ी निगरानी की जाए। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक देवेन्द्र सिंह, उपजिलाधिकारी सदर सुश्री वैशाली, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सुश्री ईज्या तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी सहित विभिन्न तेल कंपनियों के प्रतिनिधि तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
इस समीक्षा बैठक में जनपद में ऊर्जा आपूर्ति को सुदृढ़ करने तथा सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर सहमति बनी। जिला प्रशासन द्वारा समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कर लोगों को राहत देने की दिशा में कार्य किया जाएगा।