रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
68वी क्षेत्रीय माध्यमिक एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन दिनांक 20.9.25 को सीपी विधा निकेतन इंटर कालेज के विशाल प्रांगण में सम्पन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सिटी इंचार्ज नागेंद्र सिंह ने प्रतियोगिता के समापन अवसर पर अपने उद्‌बोधन में कहा कि खेल में जीत या हार नहीं बल्कि प्रतिभाग करना मुख्य है। प्रतिभाग करके, आप अपने आप को पहले ही आगे कर चुके है, अतः प्रतिभाग अवश्य करें। इस प्रतियोगिता में 26 विद्यालयों के 506 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। व्यक्तिगत चैम्पियनशिप में बालक (बरिष्ठ वर्ग) अनिकेत, गौतम व अभिषेक (के० एस०आर कम्पिल), बालक (कनिष्ठ वर्ग), अर्जुन सिंह (सीपी इंटर कॉलेज) उपकनिष्ट वर्ग मे रूद्र प्रताप (सीपी इंटर कॉलेज) बालिका (कनिष्ठ वर्ग) श्रष्ठी (कनिष्ठ वर्ग) (शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज विराहिमपुर) बालिका (उपकनिष्ठ) पूनम व प्रतीक्षा ने अपना सर्वोच्च प्रदर्शन किया।
एथेलेटिक्स प्रतियोगिता के संयोजक प्रधानाचार्य योगेश चन्द्र तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार भोजन शरीर को पोषण प्रदान करता है उसी प्रकार खेल से बालकों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। खेल मानव जीवन का अभिन्न अंग है। सभी खिलाड़ियों को हार-जीत की चिन्ता न करते हुए पूर्ण मनोयोग से खेलों में प्रतिभाग करना चाहिए। खेलों को खेल भावना से ही खेलना चाहिए सभी विजेता खेलाडियों को मेडल व प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। सभी व्यायाम शिक्षकों को प्रतियोगिता के समापन पर उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ओमपाल सिंह रघुवंशी, राजेंद्र मिश्रा, सुनील कुमार दुबे, आचार्य राजेश शास्त्री, डॉ विश्व मोहिनी पांडे आदि प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
लेखा विभाग में सहयोग करने वाले
मनोज श्रीवास्तव, धमेन्द्र मिश्रा, ज्ञानेन्द्र सिंह, अतुलराठौर, आकाश
उपाध्याय, सैौरभ गुप्ता आदि अध्यापकों का योगदान सराहनीय रहा। समापन समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेश चन्द तिवारी व उपप्रधानाचार्य डा० मनोज तिवारी ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *