राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। एसओजी, सर्विलांस व थाना सौरिख पुलिस की संयुक्त टीम ने ज्वेलरी व बर्तन की दुकान का शटर तोड़कर चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने उनके पास से चांदी के आभूषण, 9 हजार रुपये नकद व एक तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ सुरेश कुमार के पर्यवेक्षण में थाना सौरिख प्रभारी निरीक्षक जयन्ती प्रसाद गंगवार के नेतृत्व में टीम ने आरोपियों को कबीरपुर स्थित सीमेंट की दुकान के पास से दबोचा। पूछताछ पर बदमाशों ने 8 जुलाई को सौरिख निवासी व्यापारी संजीव गुप्ता की दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने अलमारी समेत ज्वेलरी व नकदी चोरी कर ली थी। अलमारी को दुकान के पीछे खेत में फेंक दिया गया था। मामले में थाना सौरिख में मुकदमा दर्ज किया गया था। पूछताछ पर गिरफ्तार किए गए आरोपीयों ने अपना नाम बब्लू कटियार पुत्र विनोद, निवासी ग्राम पट्टिया सातनपुर, कोतवाली फर्रुखाबाद, गुलशन पुत्र रामबाबू गिहार, निवासी ग्राम लकूला कादरी गेट, फतेहगढ़, संतोष पुत्र छविनाथ, निवासी छोटी मिल्किया सुल्तान, थाना नवाबगंज, फतेहगढ़, संचित यादव पुत्र धीरेन्द्र उर्फ धीरी यादव, निवासी ग्राम मिर्जापुर, थाना सौरिख, कन्नौज चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बदमाशों के पास से 3 जोड़ी पायल, 4 जोड़ी बच्चों के खडुआ, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां और 9 हजार रुपये नकद सहित 315 बोर तमंचा व 2 जिंदा कारतूस बरामद किया है। एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक देवेश कुमार, सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक प्रदीप सिंह, थाना सौरिख प्रभारी निरीक्षक जयन्ती प्रसाद गंगवार सहित तीनों टीमों के 20 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल रहे।
पुलिस ने चारों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *