राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन एवं प्रभारी यातायात रवि शंकर त्रिपाठी के मार्गदर्शन में रविवार को ट्रैफिक पुलिस ने छिबरामऊ कस्बे के विभिन्न चौराहों पर आमजन को यातायात नियमों की जानकारी दी। टीएसआई अरशद अली ने पूर्वी बाईपास, फर्रुखाबाद चौराहा और तालग्राम चौराहा पर लोगों को समझाते हुए कहा कि अक्सर सड़क हादसों के समय लोग मदद करने के बजाय वीडियो बनाने लगते हैं, जो गलत है। उन्होंने बताया कि अगर कोई घायल को घटना के एक घंटे के भीतर अस्पताल पहुँचाता है तो उसे “नेक व्यक्ति” की संज्ञा दी जाएगी। साथ ही सरकार की ओर से ऐसे मददगार को 25 हजार का इनाम और सम्मानपत्र भी दिया जाएगा। इस दौरान टीएसआई ने नारा दिया – “घायल को पहले अस्पताल पहुँचाएँ, बाद में वीडियो बनाएँ”। मौके पर मौजूद लोगों ने इस नारे की सराहना की। ट्रैफिक पुलिस जहां एक ओर लोगों को नियमों के पालन के लिए जागरूक कर रही है, वहीं नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी वसूल रही है। टीएसआई अरशद अली राहगीरों को तिराहों–चौराहों पर जाकर व्यक्तिगत रूप से यातायात नियमों का महत्व समझाते रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *