राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। बीते शनिवार की रात स्लीपर बस/डीसीएम और पीछे से आ रही एक कार की भिड़ंत में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
दुर्घटना में बस के परिचालक की मौके पर जबकि बस चालक की सैफई मेडिकल कॉलेज वहीं कार चालक की तिर्वा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई। दुर्घटना लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर तिर्वा कोतवाली के अंतर्गत पचोर गांव के निकट रात पौने 11 बजे के करीब प्वाइंट 186.800 के निकट घटी।
दुर्घटना में जहां 12 घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती करवाया गया वहीं अन्य सामान्य घायल उपचार के बाद अपने गंतव्य को रवाना हो गए।
मामले की जानकारी पर जिले के डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री और एसपी विनोद कुमार ने भी पुलिस बल के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचे और दुर्घटना में घायल लोगों का हाल चाल जाना।
बताते चलें कि, बीते शनिवार को दिल्ली से आजमगढ़ जाने के लिए स्लीपर बस नंबर बीआर/21/पी 9073 सवारियां 45 लेकर रवाना हुई थी। रात पौने 11 बजे के करीब जैसे ही बस एक्सप्रेस वे पर पचोर गांव के निकट पहुंची, इसी दौरान लखनऊ की ओर मूमफली लादकर जा रही डीसीएम नंबर यूपी 84 एटी 5590 से ओवरटेकिंग के दौरान बस मध्य डिवाइडर और डीसीएम से टकरा गई। दुर्घटना के दौरान बस का अगला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
अभी दोनों वाहनों की भिडंत से जहां अफरा तफरी का माहौल मचा हुआ था, वहीं जानकारी पर यूपीडा पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। चीख पुकार के बीच राहत और बचाव कार्य का सिलसिला जारी ही था कि, इसी बीच एक्सप्रेस वे के रास्ते दिल्ली से पटना जा रही एक कार नंबर बीआर 01ई एफ 1409 जिस पर चालक सहित दो लोग सवार बताए गए हैं, अनियंत्रण के कारण दुर्घटनास्थल पर पहले से राहत कार्य में लगी मौजूद फायर बिग्रेड की गाड़ी से भिड़ गई।
दुर्घटना में जहां बस परिचालक संजू चौरसिया पुत्र सुखी उम्र 32 वर्ष, निवासी उमरहल, बरौली अयोध्या की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बस चालक अंकित पुत्र रघुराज उम्र 35 वर्ष निवासी शाहपुर कटरा जिला मैनपुरी को तिर्वा मेडिकल कॉलेज से सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर किया गया था, यहां उपचार के दौरान अंकित की भी मौत हो गई।
उपरोक्त दुर्घटना के दौरान एक्सप्रेस वे के ही रास्ते दिल्ली से पटना की ओर जा रही कार फायर बिग्रेड की गाड़ी से भिडंत के बाद कार सवार चालक हर्ष कुमार पुत्र मनोज कुमार 22 वर्ष ,निवासी पटना और उनके साथी राहुल पुत्र जयप्रकाश निवासी मोतिहारी बिहार, घायल हुए थे। मेडिकल कॉलेज तिर्वा में उपचार के दौरान कार चालक हर्ष की मौत हो गई। जबकि उनके साथी राहुल का उपचार जारी था।
दुर्घटना में घायल अंश पुत्र रामसूरत 39, गोसी मऊ, विमलेश पुत्र हरेंद्र यादव 28 वर्ष बलिया, रुद्रांश पुत्र राहुल 3 वर्ष, आशा सरोज पत्नी राहुल 30 वर्ष आजमगढ़, अखिलेश पुत्र दयाराम 30 वर्ष कन्नौज, राहुल पुत्र जयप्रकाश 28 वर्ष मोतिहारी बिहार (कार सवार), गोपाल पुत्र शंभू प्रकाश 45 वर्ष बलिया, गोपाल पुत्र जोदा सिंह 55 वर्ष गाजियाबाद, प्रियंका निवासी जनधन 28 वर्ष, सुमित पुत्र पालमनसी 36 वर्ष, लखनऊ, का उपचार मेडिकल कॉलेज तिर्वा में जारी था। दुर्घटना के अन्य बस सवार छिटपुट घायलों को सामान्य उपचार के बाद गंतव्य को रवाना कर दिया गया।
यूपीडा, संबंधित पुलिस ने एंबुलेंस और अन्य संसाधनों से मौके पर पहुंचकर व्यवस्था को संभाला।
मामले की जानकारी पर जिले के डीएम और एसपी भी पुलिस बल के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचे और मेडिकल कॉलेज प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए गए। कॉलेज के प्राचार्य सीपी पाल सहित मेडिकल स्टॉफ मौजूद रहा।
मेडिकल कॉलेज में मौजूद उपचाराधीन घायलों का दुर्घटना को लेकर यही कहना था, कि दुर्घटना के दौरान लगभग सभी लोग नींद में थे, गलती बस चालक की रही।
बता दें कि दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को प्रशासन द्वारा सूचना दे दी गई थी वहीं मृतकों के पीएम की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी थी।
मृतकों के परिजनों के करुण क्रंदन का सिलसिला जारी था।
एक्सप्रेस वे स्थित दुर्घटनास्थल पर यातायात को सामान्य कराए जाने की प्रक्रिया भी यूपीडा टीम द्वारा पूरी कराई जा रही थी।