राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तर प्रदेश लखनऊ के शासनादेश के अनुपालन में रविवार को जनपद के सभी 33 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं 3 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर नोडल अधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार (उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी) व अन्य अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों ने विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया।
मेले में आने वाले मरीजों की निःशुल्क जांच व उपचार, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण, परिवार कल्याण सेवाएं, हेपेटाइटिस बी व सी की जांच, टीबी संभावित रोगियों की स्क्रीनिंग, नेत्र रोग परीक्षण तथा आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड बनवाने जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। आज के मेले में कुल 2874 मरीजों (1187 पुरुष, 1129 महिलाएं व 558 बच्चे) को लाभ मिला। वहीं, 19 गोल्डन कार्ड बनाकर मरीजों को वितरित किए गए। सभी केन्द्रों पर चिकित्सकों के साथ पैरामेडिकल कर्मी भी तैनात रहे।स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ऐसे मेलों का उद्देश्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़ना और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराना है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *