रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
हंस गिरी सांझी मंडल की ओर से आयोजित सांझी महोत्सव का समापन रविवार देर रात भगवान श्रीराम की भव्य बारात के साथ हुआ। इस दौरान कस्बे की गलियों और मुख्य मार्गों पर दर्शकों का सैलाब उमड़ पड़ा और मेले जैसा माहौल बन रहा।
पितृपक्ष के अवसर पर 15 दिनों से चल रहे इस महोत्सव की अंतिम रात भगवान राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न की रथ पर सजी झांकी को देखकर लोग भावविभोर हो उठे। बारात में राजा दशरथ, जनक, कामदेव, इंद्रदेव, कृष्ण-रुक्मिणी, ब्रह्मा, मां सरस्वती और मां दुर्गा सहित करीब डेढ़ दर्जन झांकियां निकाली गईं। शिवाला भवन से निकली राम बारात गंगा दरवाजा, लोकमन, मुख्य चौराहा, लोहाई बाजार, श्यामागेट होते हुए बजरिया पहुंचकर संपन्न हुई। देर रात तक लोग सड़कों पर डटे रहे और जयकारों से वातावरण गूंजता रहा। कार्यक्रम में कमेटी के अध्यक्ष रवि कौशल, चंदन गुप्ता, शिवम कौशल, गोविंद रावत, प्रशांत तिवारी, सौरभ कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *