रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के मोहल्ला छपटी निवासी सोनम ने कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा रविवार रात लगभग 9 बजे मोहल्ले के दो युवको ने दरवाजे पर आकर गालियां दी। सोनम और उनकी माता ने विरोध किया तो फिर आरोपियों ने अपने साथियों सहित 8-10 अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। सोनम ने बताया कि वह और उनके परिवार काफी भयभीत हैं। यह भविष्य में किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। उसने बताया घटना का वीडियो रिकॉर्डिंग भी है।
सोनम ने पुलिस से कारवाई की मांग की। पुलिस जांच में जुटी है।