रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
108 एंबुलेंस सेवा ने एक बार फिर अपनी तत्परता का परिचय देते हुए एक्सीडेंट के गंभीर मरीज की जान बचाई। एंबुलेंस यूपी32 एफजी 0980 पर पायलट शमशाद और ईएमटी बलराम सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे और 35 वर्षीय चमन सिंह के पैर में हुए फ्रैक्चर का तुरंत प्राथमिक उपचार किया।
मौके पर ईएमटी बलराम ने मरीज के फ्रैक्चर वाले हिस्से को स्थिर करने के लिए स्प्लिंटिंग की और रास्ते में डॉक्टर सत्या से सलाह लेकर आवश्यक दवा, जैसे डाइक्लोफेनेक और एनएस की व्यवस्था की। 108 टीम की सूझबूझ और प्रशिक्षित देखरेख के कारण मरीज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज समय पर भर्ती कराया गया, जिससे उसकी जान सुरक्षित रही। एंबुलेंस सेवा की तत्परता और टीम की प्रोफेशनलिज्म के लिए मरीज और उनके परिजनों ने 108 सेवा और कर्मचारियों की प्रशंसा की।