रिपोर्ट विरेंद्र तोमर बागपत

-बागपत/ बागपत के काठा और मवीकलां गांव के बीच गेल कंपनी की क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को लेकर किसानों और कंपनी के बीच पिछले एक माह से अधिक समय से चल रहा विवाद आखिरकार गुरुवार को समाप्त हो गया। एसडीएम निकेत वर्मा की मध्यस्थता में दोनों पक्षों के बीच सहमति बन गई, जिसके बाद कंपनी ने क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य प्रारंभ कर दिया। बताया गया कि 16 अगस्त को यह पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसके बाद कंपनी की ओर से तुरंत रिपेयर कार्य शुरू करने का प्रयास किया गया, लेकिन प्रभावित क्षेत्र के किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर विरोध जताते हुए काम रुकवा दिया था। करीब एक माह तक यह मामला ठप पड़ा रहा और सप्लाई व्यवस्था प्रभावित रही।
गुरुवार को एसडीएम निकेत वर्मा ने दोनों पक्षों को बातचीत के लिए बुलाया। काफी चर्चा के बाद किसानों और कंपनी प्रबंधन के बीच समझौता हो गया। समझौते की शर्तों के अनुसार अब कंपनी को रिपेयर कार्य में किसानों की सहमति और स्थानीय प्रशासन की देखरेख में काम करना होगा।
समझौते के उपरांत कंपनी ने मौके पर मशीनरी लगाकर पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को पूरी तरह ठीक कर लिया जाएगा और गैस सप्लाई सामान्य कर दी जाएगी। इस दौरान प्रशासन ने भी मौके पर मौजूद रहकर स्थिति का जायजा लिया और किसानों से सहयोग करने की अपील की। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर किया जाएगा।