रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
कोतवाली क्षेत्र के गांव मऊ रशीदाबाद पहाड़ी में गुरुवार रात चोरों ने धावा बोलकर चार घरों को निशाना बनाया। तीन जगह नाकाम रहने के बाद एक घर से तांबे और पीतल के बर्तन चोरी कर ले गए। सुबह होने पर चोरी का सामान पास के खेतों में बिखरा मिला।
सैय्यद आफाक के घर चोर नकब लगाकर अंदर घुसने की कोशिश में असफल रहे। शकेब के घर खिड़की तोड़ी, लेकिन ऊंचाई अधिक होने से नीचे नहीं उतर सके। जरीन का मकान बंद होने पर मेन गेट का ताला तोड़ दिया, मगर दूसरे गेट का ताला न तोड़ पाए। वहीं आरिफ के घर से चोर बर्तन समेट ले गए।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
सीओ राजेश कुमार द्विवेदी ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है और क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है।