राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में दावते वलीमा कार्यक्रम के दौरान मामूली विवाद ने एक युवक की जान ले ली। जानकारी के अनुसार तिर्वा-बेला मार्ग पर स्थित गांव अहेर निवासी 18 वर्षीय अजमद अली पुत्र अब्दुल कलीम रविवार रात गांव में आयोजित दावते वलीमा कार्यक्रम में शामिल होने गया था। कार्यक्रम के दौरान लेग पीस मांगने को लेकर गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोगों से उसका विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि उन लोगों ने अजमद अली की जमकर पिटाई कर दी। अचानक हुई मारपीट से कार्यक्रम में अफरा-तफरी और हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे परिजन गंभीर रूप से घायल अजमद को उपचार के लिए तिर्वा स्थित मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातम छा गया। परिजनों ने घटना की लिखित तहरीर तिर्वा कोतवाली पुलिस को सौंपी है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। घटना के बाद से गांव में दहशत और हड़कंप का माहौल बना हुआ है।