रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना।

कमालगंज/फर्रुखाबाद।

थाना कमालगंज पुलिस ने बीती रात ग्राम भोजपुर मार्ग पर मुठभेड़ में घायल इनामी अपराधी अर्पित को गिरफ्तार कर लिया है। थाना कमालगंज पुलिस बीती रात वांछित अपराधियों को पकड़ने में सक्रिय थी, तभी पुलिस को भोजपुर मार्ग पर बाइक से संदिग्ध व्यक्ति को आते देखा। पुलिस ने उस व्यक्ति को रुकने का इशारा किया तो वह व्यक्ति पुलिस को देखकर भागा पीछा करने पर पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी गोली चलाई। बाएं पैर में गोली लगने से हमलावर घायल हो गया। जिसकी पहचान थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला टिलिया बीबीगंज अर्पित पुत्र रामनरेश के रूप में हुई अर्पित जनपद कन्नौज के थाना गुरसहायगंज के ग्राम बाबरपुर का मूल निवासी हैं।अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह ने मीडिया को बताया अर्पित की गिरफ्तारी पर 25000/ इनाम घोषित था। उसे उपचार के लिए सीएचसी कमालगंज भेजा गया। जहां से डाक्टर राममनोहर लोहिया अस्पताल फरुखाबाद के लिए रेफर किया गया। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।एएसपी डाक्टर संजय सिंह ने बताया शातिर अपराधी अर्पित के कब्जे से मोटरसाइकिल सुपर स्पलैडर, तमंचा 315 बोर, कारतूस 315 बोर, 2 खोखे 315 बोर, 300/रुपए नकद बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया अभियुक्त अर्पित के विरुद्ध जनपद फरुखाबाद और जनपद कन्नौज में चोरी, गैंगस्टर एक्ट, आयुध अधिनियम एवं लड़की भगाकर ले जाने से संबंधित मुकदमे दर्ज हैं।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *